Monday, 23 January 2023

तुम्हारी आँखों की चमक रोने नहीं देती

 तुम्हारी आँखों  की चमक  रोने नहीं देती,

तुम्हारी पाजो  की खनक सोने नहीं देती।

तुम ही बताओ अब कैसे समझाए इस दिल को,

जब तुम्हारी केशों कि उलझन सुलझने नहीं देती।